Ep 48 BUDGET 2021 - आपके लिए इस बजट में सरकार ने क्या दिया ?

Share:

Listens: 0

Big Story | Part 2

News


बजट में सबसे ज्यादा नजर जिस पर होती है वो बाजार और उसमें क्या महंगा और सस्ता हो रहा है उसपर होता है... वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कई रोजमर्रा की चीजों के दाम बढ़ाए हैं... हालांकि कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिसके दाम कम हुए हैं... यानि आने वाले दिनो में सस्ती होंगी... इस Budget में मोबाइल पार्ट्स में छूट घटाई गई है... इसका नतीजा हुआ है कि मोबाइल फोन महंगा होगा... साथ ही मोबाइल फोन के चार्जर भी महंगे होंगे... नायलान के कपड़े सस्ते हो गए हैं... तो वहीं कुछ ऐसी चीजें हैं जो और भी सस्ते होंगे... आपको हम बताते हैं कि आखिर क्या- क्या सस्ता होने जा रहा है और क्या- क्या महंगा.