News
कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर चिंता पैदा कर रही है। देशभर में रोजाना 1 लाख से अधिक नए संक्रमण केस सामने आ रहे हैं...24 घंटों में देशभर में 1 लाख 45
हजार से अधिक केस दर्ज किए गए हैं, जो अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 1 लाख 45 हजार 384 केस दर्ज किए गए हैं, जबकि 794 लोगों की जान गई है।...भारत में कोरोना की नई लहर तीन गुनी रफ्तार से बढ़ रही है। दूसरी लहर में एक दिन में केस 20 हजार से 80 हजार पहुंचने में महज 20 दिन लगे थे। पिछले साल पहली लहर के दौरान इसमें 64 दिन लगे थे। जो दुनिया में सबसे ज्यादा थे।