News
दरअसल, जूते और स्पोर्ट्स सामान बनाने वाली अंतरराष्ट्रीय ब्रैंड नाइकी ने ब्रुकलिन के आर्ट कलेक्टिव MSCHF के खिलाफ शैतानी जूतों का मुकादम जीत लिया है... कंपनी पर आरोप है कि इन जूतों के सोल में इंसान के खून के कुछ बूंद का इस्तेमाल किया गया है...
बता दें कि आर्ट केलक्टिव MSCHF ने इस जूते को रैपर लिल नैस एक्स के साथ मिलकर डिजाइन किया है। यह जूता नाइकी कंपनी के एयर मैक्स 97s का मॉडिफाइड वर्जन है. इस जूते की कीमत 1018 डॉलर यानी की लगभग 75 हजार रुपये रखी गई थी.