Ep 46 Rona Wilson मामले में The Washington Post का दावा हैकर्स ने की साजिश ।

Share:

Listens: 1

Big Story | Part 5

News


महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव मामले को लेकर अमेरिकी अखबार द वॉशिंगटन पोस्ट ने एक रिपोर्ट छापी है जिसमें दावा किया गया है कि इस मामले के आरोपियों में से एक

आरोपी रोना विल्सन के लैपटॉप से छेड़छाड़ की गई है.. साथ ही इस रिपोर्ट में दावा किया गया है कि लैपटॉप में मिेले साजिश के मेल को प्लांट करवाया गया था..बता दें कि एल्गार

परिषद मामले में आरोपी रोना विल्सन के वकील सुदीप पसबोला के हवाले से रिपोर्ट में दावा किया गया है कि आरोपी विल्सन के लैपटॉप से बरामद साजिश के मेल को प्लांट

करवाया गया था. ये मेल रोना विल्सन ने नहीं लिखे थे. अधिवक्ता का कहना है कि रोना के लैपटॉप से छेड़छाड़ की गई थी.