Ep 46 Mo Dhaliwal - मो धालीवाल कौन है? किसान आंदोलन की आड़ में खालिस्तानी एजेंडा !

Share:

Listens: 5

Big Story | Part 3

News


किसान आंदोलन को लेकर इन दिनों नए-नए विदेशी नामों की एंट्री हो रही है... ग्रेटा थनबर्ग, मिया खलीफा और रिहाना के बाद अब एक नया नाम सामने आया है मो धालीवाल... किसान आंदोलन की आड़ में देश की छवि खराब करने की साजिश का खुलासा स्वीडन की पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग के उस ट्वीट के बाद हुआ था जिसमें ग्रेटा ने एक टूलकिट जारी किया था... इस टूलकिट में सरकार के खिलाफ साजिश का रोडमैप मिला था... आरोप है कि इस टूलकिट को मो धालीवाल ने ही तैयार किया था जो पोएटिक जस्टिस फाउंडेशन का को-फाउंडर है.