News
देश में कोरोना वायरस एक बार फिर से तांडव मचा रहा है. आए दिन कोरोना के मामले 2 लाख के पार जा रहे हैं। ऐसे में एक बार फिर से मास्क लगाने की अपील भी जोर शोर से की जा रही है....जिससे आपके मन में भी ये सवाल आ ही रहे होंगे कि कौन सा मास्क आपके लिए अच्छा है और कौन सा ज्यादा असरदार होगा....तो आइए आपको बताते हैं अलग अलग तरह के मास्क के बारे मे...और उनके इफेक्टिवनेस यानी कि इसकी प्रभावशीलता और यूज के बारे मे....मास्क में मुख्य रूप से N-95, सर्जिकल मास्क, फैब्रिक मास्क का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसमें एक मास्क वॉल्व वाला मास्क भी है....वॉल्व वाला मास्क के बारे में एक्सपर्ट का मानना है कि इस मास्क से खांसने और छीकनें वक्त संक्रमण फैलता है। इसलिए वॉल्व वाला मास्क इस्तेमाल ना करने की सलाह दी जाती है.