Ep 45 Corona Virus Update - Sachin tendulkar अस्पताल में भर्ती। अक्टूबर के बाद पहली बार टूटे सारे रिकॉर्ड ।

Share:

Big Story | Part 8

News


कोरोना की रफ्तार ने देश में एक बार फिर सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं। भारत में कोरोनी की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है। नए केस के मामलों में हर दिन रिकॉर्ड टूट रहा है. अप्रैल में पिछले साल सितबंर-अक्टूबर जैसा हाल हो गया है. देश में छह महीने बाद पहली बार रिकॉर्ड 81 हजार से ज्यादा नए कोरोना केस दर्ज किए गए हैं...24 मार्च से लगातार 50 

हजार से ज्यादा कोरोना केस आ रहे हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 81 हजार 466 नए कोरोना केस आए और 469 लोगों की जान चली गई है...हालांकि 50 हजार 356 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इससे पहले 1 अक्टूबर 2020 को 81 हजार 484 केस आए थे.