News
देशभर में कोरोना से कोहराम मचा हुआ है। तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के रफ्तार को रोकने के लिए राज्य सरकार ने लॉकडाउन को और एक हफ्ते के लिए बढ़ा
दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने इस बात का ऐलान किया....उन्होंने कहा कि हमने विचार करने के बाद इस यह फैसला लिया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम
केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं...इसलिए दिल्ली में लॉकडाउन लगाना बहुत जरूरी हो गया था....सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना से निपटने
के लिए लॉकडाउन आखिरी हथियार है. जिस तरह से केस बढ़ रहे थे. आखिरी हथियार इस्तेमाल करना जरूरी हो गया था. अभी भी कोरोना का कहर जारी है. इसलिए हमने राज्य में
लॉकडाउन बढ़ाने का फैसला किया है. 3 मई को सुबह पांच बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया है.