News
वैक्सीन...वैक्सीन...और सिर्फ वैक्सीन...लंबी लाइनें...जी, हां, वैक्सीन के सिवाए अगर किसी से जिंदगी बचाई जा सकती है तो वो है सिर्फ वैक्सीन....लेकिन भारत में वैक्सीन की काफी दिक्कते हैं...सेंटर पर वैक्सीन नहीं....लोगों ने रजिट्रेशन करवाया....पहुंच गए सेंटर...पर नहीं मिली वैक्सीन....राज्य सरकारों से केंद्र को लगातार शिकायतें मिली कि वैक्सीन की कमी है...तो देश के विदेश मंत्री एस जयशंकर निकल पड़े भारत के लोगों के लिए संजीवनी लाने...एक बार फिर रामायण के हनुमान की तरह विदेश से संजीवनी के लिए निकल पड़े हैं देश के विदेश मंत्री...लेकिन सवाल ये कि आत्मनिर्भर के कमान से वार करने वाले पीएम मोदी सरकार को विदेश से क्यों मांगने पड़ रहे हैं वैक्सीन? देश में वैक्सीन की कमी आई ही क्यों?