News
देश में कोरोना वायरस महामारी की दूसरी लहर के दौरान रोजाना मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। पिछले एक हफ्ते के दौरान संक्रमण के नए केस में 67 फीसदी का इज़ाफा हुआ है.
इन सात दिनों के दौरान एक लाख से ज्यादा लोग कोरोना की चपेट में आए हैं. इतना ही नहीं पिछले एक हफ्ते के दौरा मौत की दर में भी 41 परसेंट की बढ़ोतरी देखी गई है. 21
मार्च के दिन कोरोना के 47 हजार 005 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए। जो 11 नवंबर 2020 के बाद एक दिन में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में मामले दर्ज हुए हैं। देश के
कई राज्यों में कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। महाराष्ट्र, पंजाब, मध्यप्रदेश, गुजरात समेत कई राज्यों में कोरोना का खौफ एक बार फिर से फैल रहा है। राज्यों में कोरोना की रफ्तार की बात करे तो...महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना के 30 हजार 535 नए मामले दर्ज किए। यह मार्च 2020 के बाद से हर दिन मामलों की संख्या में सबसे अधिक संख्या है। महाराष्ट्र से संक्रमण के मामले काफी तेजी से बढ़े हैं, जो मुंबई के लिए खतरे की घंटी है। पुणे, औरंगाबाद, नासिक और ठाणे शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं।