News
टीवी के सबसे चर्चित और लोकप्रिय कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' की दयाबेन को कौन नहीं जानता। उनका गर्बा और उनका आईकॉनिक डायलॉग हे मां माताजी का इंतज़ार हर एपिसोड में हर दर्शक को रहता है। पर दया बेन इन दिनों तारक मेहता का उलटा चशमा में नजर नहीं आ रही हैं। उनके फैंस आज भी उनका इंतजार कर रहें हैं। दिशा शो में कब वापसी करेंगी इसका स्पष्ट रूप से पता नहीं चला है।