News
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने अपने संगठन में शीर्ष स्तर पर 20 मार्च को बदलाव किए...दत्तात्रेय होसबालेको जहां सरकार्यवाह निर्वाचित किया गया, वहीं दो सह-सरकार्यवाह
नियुक्त किए गए....इसके साथ ही बीजेपी नेता राम माधव की संघ में वापसी हुई है...बता दें कि RSS ने 75 वर्ष की आयु पूरी होने से पहले लोगों के सार्वजनिक पद छोड़ देने के अपने विचार पर अडिग रहते हुए ये बदलाव किए हैं. बेंगलुरू में आयोजित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की बैठक में राम माधव को आरएसएस के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में नियुक्त करने का अहम फैसला लिया गया. राम माधव को साल 2014 में बीजेपी में भेजा गया था...तो आइए जानते हैं कौन हैं राम माधव जिनकी RSS में दोबारा वापसी हुई है?