Ep 41 CORONA VIRUS - MAHARASTRA में लॉकडाउन नहीं लेकिन फिर भी हो गई है इतनी सख्ती !

Share:

Big Story | Part 8

News


देश भर में फिर से कोरोना के केस में इजाफा हो रहा है... नए केस फिर से सामने आने लगे हैं और आलम ये हो चला है कि देश भर में जो कोरोना कंट्रोल हो रहा था वो फिर से बेकाबू सा होता दिख रहा है... बिहार हो... उत्तर प्रदेश हो या फिर मध्य प्रदेश... दिल्ली और दूसरे राज्य... कोरोना में फिर से इजाफा देखा जा रहा है... सबसे पहले आपको बताते हैं देश भर में क्या हैं कोरोना के आंकड़े और फिर आपको बताएंगे कि क्या सख्ती कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए की गई है.