News
उत्तराखंड के नए सीएम तीरथ सिंह रावत ने ऐसा बयान दिया कि हर कोई माथा पकड़ ले। हाय सीएम....हाय सीएम... करने लगे। सीएम साहब 16 मार्च मंगलवार को बाल अधिकार संरक्षण आयोग की एक कार्यशाला का उद्घाटन करने पहुंचे थे। बोलने का मौका था, बच्चों और सीनियर लोगों को सीएम होने के नाते संस्कार सिखा रहे थे। फिर क्या था सिखा दिया संस्कार और बोल दिए- कि आजकल की महिलाएं फटी जींस पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है...ये कैसे संस्कार हैं....बयान के बाद ऐसा बवाल मचा कि अमिताभ बच्चन की नातिन भी सीएम साहब को खड़ी खोटी सुना डाली...सुनिए जींस वाला पूरा बयान।