News
टिकटॉक स्टार पूजा चव्हाण की मौत के मामले में बीजेपी अब शिवसेना पर हमलावर हो गई है. कुछ रोज पहले पुणे में पूजा ने अपनी बिल्डिंग से कूदकर खुदकुशी कर ली थी. उसके बाद सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र सरकार के कथित मंत्री और कार्यकर्ता के ऑडियो वायरल हो रहे हैं. बीजेपी ने आरोप लगाते हुए मंत्री संजय राठौड़ को पूजा की मौत का जिम्मेदार बताया और उनके इस्तीफे की मांग की है. साथ ही मामले की हाईलेवल जांच करके मंत्री संजय राठौड़ पर मुकदमे की भी मांग है. हम इन ऑडियो क्लिप्स की पुष्टि नहीं करते हैं.