Ep 40 Corona Vaccine - कोरोना से बचाव में REGENERON दवा बेहद कारगर, कोरोना से बचाएगी भी और इलाज भी.

Share:

Big Story | Part 10

News


देश विदेश में कोरोना का प्रकोप जारी है पर उसी रफतार से कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीनेशन प्रोग्राम भी ज़ोरो शोरो से चल रहा है। देश में दो वैक्सीन्स लोगों को उपलब्ध कराया जा रहा हैं, एक है भारत बायोटेक की बनी कोवैक्सीन और दूसरी Astrazeneca और Oxford University की बनाई गई कोवीशील्ड वैक्सीन जिसका निर्माण भारत के सीरम इंस्टीट्यूट में हो रहा है। इसी बीच भारत को कोरोना से लड़ाई के लिए एक और वैक्सीन मिल गई है। कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बाद अब रूस की Sputinik-V वैक्सीन को मंज़ूरी मिली है। पर वैक्सीन के अलावा भी कई नए विकल्प सामने आ रहें है जो प्रभावशाली साबित हो रहें हैं। अमेरिकी बायोटेक्नोलॉजी कंपनी रीजेनेरॉन ने ऐसा ऐंटीबॉडी कॉकटेल तैयार किया है जो कोरोना से बचाता भी है और उसका इलाज भी करता है। दवा कंपनी ने इस थेरेपी को फिलहाल अपनी तरफ से REGN-COV2 नाम दिया है। ‘साइंस’ जर्नल में छपी रिसर्च के अनुसार, बंदरों को जब इन्फेक्शन से तीन दिन पहले यह ऐंटीबॉडी कॉकटेल दिया गया तो उनके बॉडी में कोविड का इन्फेक्शन पनपा ही नहीं।