News
कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भारत के कई राज्यों में सख्त लॉकडाउन तो कहीं कर्फ्यू लागू है। हालांकि, कुछ राज्यों ने महीनों तक चली बंदी के बाद आखिरकार लॉकडाउन
की शर्तों में छूट देना भी शुरू कर दिया है। साथ ही साथ कई राज्यों ने धीरे-धीरे अनलॉक की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है। इस बीच अब केंद्र सरकार ने लॉकडाउन खोलने की कुछ शर्तें
सामने रखी हैं। इसमें कहा गया है कि किसी भी जिले में अनलॉक करने के लिए वहां 5 फीसदी से कम पॉजिटिविटी रेट और कोरोना की चपेट में आ सकने वाली 70 फीसदी
संवेदनशील आबादी का टीकाकरण तय होना चाहिए। केंद्र ने कहा कि तीसरी लहर से बचाव और शहरों को ठीक ढंग से अनलॉक करने के लिए यह शर्तें पूरी करना अनिवार्य है।
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) के महानिदेशक डॉक्टर बलराम भार्गव ने यह भी कहा कि कोविड-19 उपयुक्त व्यवहार के लिए सामुदायिक स्तर पर जागरुकता होनी
चाहिए। जिससे प्रतिबंधों को धीरे-धीरे खत्म करने से कोरोना केसों में अचानक बढ़ोतरी नहीं होगी।