Ep 39 Rishikesh - अर्धकुंभ में बिछड़ी महिला को पुलिस ने 5 साल बाद परिजन से ऐसे मिलाया। देख भर आई आंखें ।

Share:

Listens: 0

Big Story | Part 11

News


कुम्भ (Kumbh) में हर बार एक ही कहावत सुनने को मिलती है कि कुम्भ के बिछड़े 12 साल बाद मिलते हैं....यानी कि आगली बार आने वाले कुम्भ मेले में बिछड़े अपनों से 

मिलते हैं...लेकिन इस कहावत को दूर करने के लिए आईजी कुम्भ संजय गुंज्याल ने जहां इस वर्ष होने वाले महाकुम्भ में खोया पाया केंद्र बनवाया है, जिसमें अभी तक 400 लापता 

लोगों को अपनों से मिलाया है....इस बार इस केंद्र ने एक आश्चर्यजनक घटना को अंजाम दिया है, जिसमें एक महिला जो अपनों से हरिद्वार में हुए अर्धकुम्भ 2016 में बिछड़ गयी 

थी, उसके परिजनों को उससे 5 साल बाद 7 अप्रैल को पुलिस ने मिलवाया.