News
कोरोना महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है, हालांकि इससे बचाव के लिए कई देशों में टीकाकरण अभियान की शुरुआत की जा चुकी है। वहीं भारत हमेशा की तरह पड़ोसी धर्म
निभाते हुए अपने पड़ोसियों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करा रहा है। अब भारत दुश्मन देश पाकिस्तान को भी मुफ्त में कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराएगा।...हालांकि,
पाकिस्तान को उनका परम मित्र देश चीन भी कोरोना वैक्सीन का 5 लाख डोज मुफ्त में देगा। जिसे लाने के लिए पाकिस्तान सरकार ने विमान भी भेजा है। चीनी वैक्सीन पाकिस्तान पहुंचे उससे पहले भारत से भी 1 करोड़ 70 लाख (1.70 करोड़) डोज मिलने का रास्ता साफ हो गया है। पाकिस्तान को भारत से कोवैक्स प्रोग्राम के तहत यह वैक्सीन मुफ्त में मिलेगा। तो ये जानना जरूरी है कि कोवैक्स एलायंस आखिर क्या है?