Ep 39 Coronavirus - Cambridge Tracker ने बताया गुजर गया कोरोना का पीक, लेकिन ये सावधानी है जरूरी.

Share:

Listens: 3

Big Story | Part 12

News


कोरोना का ये खौफनाक मंजर कब गुजरेगा.. ये हर कोई जानना चाहता है.. इस पर कैम्ब्रिज जज बिजनेस स्कूल एंड द नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ इकोनॉमिक एंड सोशल रिसर्च ने जवाब दिया है.. कम्ब्रिज ट्रैकर के मुताबिक भारत में कोरोना की दूसरी लहर का पीक यानी चरम आ चुका है। इस संस्थान ने एक नए ट्रैकर डेटा से मिले रिसर्च के आधार पर यह जानकारी दी है.. और सिर्फ एक संस्थान ही नहीं है जो कोरोना पीक को लेकर ये अच्छी खबर बता रहे है, कोरोना के डेटा पर काम करने वाली विशेषज्ञ भ्रमर मुखर्जी भी मानती है कि कोरोना का पीक जा रहा है.. लेकिन ये वो वक्त है जब हम उम्मीद को कायम रखते हुए सावधान रहें.