News
देशभर में कोरोना ने एक तरफ हाहाकार मचाना दोबारा से शुरू कर दिया है तो वहीं, दूसरी तरफ कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक और चिंता की खबर सामने आई है।
सरकार वैक्सीनेशन में कमी नहीं होने की बात कह रही है तो वहीं इसके विपरीत देशभर के कई राज्यों से वैक्सीन की कमी होने की खबर सामने आ रही है। दिल्ली, मुंबई, महाराष्ट्र हो या यूपी-बिहार ऐसे कई राज्य हैं जहां से वैक्सीन की कमी की खबर आ रही है...आंध्र प्रदेश और बिहार की बात करें तो यहां का मौजूदा वैक्सीन स्टॉक दो दिन से भी कम है। वहीं, ओडिशा जैसे राज्यों के पास बड़ी मुश्किल से 4 दिनों का स्टॉक है। आंध्र प्रदेश के पास वैक्सीन के महज 1 लाख 4 हजार डोज हैं जो एक दिन से थोड़ा ज्यादा चलेंगे क्योंकि यहां एक अप्रैल से वैक्सीनेशन की 1 लाख 1 हजार डोज रोजाना की है। बाकी उस पर निर्भर करता है कि राज्य के लिए जो 14 लाख 6 हजार डोज पाइपलाइन में हैं, वह कितनी जल्दी पहुंचती है।