Ep 38 Remedesivir - क्या कोरोना पर असरदार नहीं है रेमडेसिविर, अब WHO ने क्या कह दिया ?

Share:

Listens: 0

Big Story | Part 11

News


भारत में कोरोना फैल रहा है तो रेमडेसिविर की मांग में भी तेजी आ गई... डिमांड में ऐसा इजाफा हुआ कि सप्लाई कम पड़ गई... रेमडेसिविर बनाने के लिए कंपनियों की ओर से भी मैन्युफैक्चरिंग में तेजी लाई गई है... और साथ ही निर्यात पर रोक लगी है... एक्सपोर्ट पर रोक के पीछे वजह है कि भारत में जरूरत पूरी हो सके... खैर इसी रेमडेसिविर को लेकर WHO ने कुछ और ही कह दिया है.