News
बॉलीवुड की देसी गर्ल यानि प्रियंका चोपड़ा एक बेहतरीन एक्ट्रेस तो हैं ही लेकिन इसके साथ वो एक अच्छी इंसान भी हैं. भले ही वो इन दिनों विदेश में हों लेकिन उनका दिल आज भी अपनी मिटटी में ही धड़कता है. दरअसल उन्होंने शोर्ट फिल्म बिट्टू में दिखाई गई रानी और रेनू के लिए लोगों से मदद करने की अपील की है. इस शोर्ट फिल्म में 8 और 10 साल
की इन दो बच्चियों की आर्थिक तंगी से जूझते हुए पढाई-लिखाई पूरी करने की अधूरी इच्छा को दिखाया गया है. इसके लिए अब प्रियंका ने आगे आकर एक वीडियो के जरिए लोगों
से अपील की है. कौन हैं यह दो बच्चियां और कैसे अपील की है प्रियंका ने उनकी मदद के लिए आइये जानते हैं.