News
कुछ ही दिन पहले बंगाल के अखबारों में प्रधानमंत्री आवास योजना का एक विज्ञापन छपा था। विज्ञापन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एक महिला की तस्वीर छपी थी। जिसके साथ लिखा था कि आत्मनिर्भर भारत, आत्मनिर्भर बंगाल और महिला के हवाले से लिखा गया था कि मुझे मिला अपना घर। लेकिन बाद में आए मीडिया रिपोर्ट के अनुसार जिस महिला की तस्वीर छपी थी उनका नाम लक्ष्मी देवी है और वो एक किराए के मकान में रहती है। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने किसी भी तरह के घर मिलने से साफ इनकार किया है। लक्ष्मी देवी ने खास बातचीत में क्या कहा? पहले वो सुनिए।