News
वरुण धवन और नताशा दलाल 24 जनवरी को सात जन्मों के बंधन में बंध रही हैं। शादी से पहले उनके संगीत और मेहंदी फंक्शंस जोर-शोर से चर्चा में है...वरुण की होने वाली दुल्हन
नताशा दलाल की मेहंदी की अगर बात करें तो उन्हें मेहंदी लगाने वाली मेहंदी आर्टिस्ट बॉलीवुड सेलेब्स के बीच बेहद जाना-माना नाम हैं....मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नगदा....तो आइए जानते हैं कौन हैं मेहंदी आर्टिस्ट वीणा नगदा?