Ep 36 Corona में CT Scan को लेकर डॉ. Mahajan ने काटी डॉ. Guleria की बात.

Share:

Listens: 0

Big Story | Part 12

News


कोरोना होने पर सीटी स्कैन कराया जाना चाहिए या नहीं इस मुद्दे पर विवाद खड़ा हो गया है... एक तरफ जहां AIIMS के डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया कहते हैं कि एक सीटी स्कैन 300 से 400 एक्सरे के बराबर होता है और ये खतरनाक है तो वहीं जाने-माने रेडियोलॉजिस्ट डॉ. हर्ष महाजन इससे बिल्कुल इत्तेफाक नहीं रखते... उनका कहना है कि कोरोना की सही स्थिति जानने के लिए सीटी स्कैन किया जाना चाहिए। ये 300 नहीं बल्कि 20 से 40 एक्सरे के बराबर होता है। सबसे पहले आपको डॉ. रणदीप गुलेरिया का वो पूरा बयान सुनाते हैं जिसमें उन्होंने एक्सरे को खतरनाक बताया था.