Ep 36 Chingari App - चिंगारी में Salman Khan ने कितना किया इन्वेस्ट? क्या बोले कंपनी के co-फाउंडर ?

Share:

Big Story | Part 8

News


बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ने घरेलू शॉर्ट वीडियो ऐप चिंगारी में बड़ा इन्वेस्मेंट किया है. सलमान चिंगारी के ब्रांड एंबेसडर भी होंगे. कंपनी के एक ऑफिसियल ने इसकी जानकारी 

दी. हालांकि कंपनी ने यह नहीं बताया कि सलमान ने कितना इन्वेस्ट किया है. चिंगारी के co-फाउंडर और सीईओ सुमित घोष ने कहा, ‘‘यह चिंगारी के लिये बेहद इम्पोर्टेन्ट 

पार्टनरशिप है. हमाऋ कोशिश भारत के हर स्टेट तक पहुंचने का है. हम सलमान खान के वर्ल्डवाइड ब्रांड एंबेसडर और इन्वेस्टर के रूप में हमारे साथ जुड़ने से खुश हैं.’’