Ep 25 Ghazab Ho Gaya | सिगरेट पीने वालों को कोरोना हुआ तो मौत का इतना हो सकता है खतरा !

Share:

Ghazab Ho Gaya | Part 5

News


खबरों की भीड़ में कुछ ऐसी खबरें होती हैं जो सबसे हटकर होती हैं और बाकि खबरों के बराबर जरूरी भी होती है लेकिन कई बार लोगों तक पहुंच नहीं पाती... ऐसे में हम आपके लिए लेकर आए हैं कुछ ऐसी खबरें जो हैं सबसे हटकर.... आज शुरुआत करेंगे कोरोना की खबर के साथ जो जरूरी है उन लोगों के लिए जिनके पास हैं पालतू जानवर... कोरोना वायरस के फैलने के साथ इससे जुड़े मिथक भी खूब फैल रहे हैं. कभी कहा जा रहा है कि ये खतरनाक वायरस आपके जानवरों को भी संक्रमित कर सकता है. तो कभी कहा जा रहा है जानवरों के द्वारा ये वायरस आपके शरीर में प्रवेश कर सकता है... विश्व स्वास्थ्य संगठन की चीफ वैज्ञानिक सौम्या स्वामीनाथन ने जिनेवा में कहा कि कई जानवर भी इस बीमारी से ग्रसित हुए हैं. लेकिन पालतू जानवर से इसका फैलाना मुश्किल है.