Ep 24 TOP 5 | बाइडन की टीम में भारतवंशियों का जलवा !

Share:

Listens: 1

Top 5 Bulletin | Part 6

News


कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार नोबेल शांति समारोह का आयोजन नहीं होगा..  समारोह का अगले महीने नार्वे की राजधानी ओस्लो में आयोजन होना था.. नोबेल समिति ने बुधवार को इसकी घोषणा की.. समिति ने बताया कि ओस्लो में कोरोना प्रतिबंधों के मद्देनजर अगले माह समारोह का आयोजन संभव नहीं है.. भुखमरी से लड़ाई के प्रयासों के लिए विश्व खाद्य कार्यक्रम (डब्ल्यूएफपी) को इस वर्ष के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए चुना गया है.. पुरस्कार प्राप्त करने के लिए डब्ल्यूएफपी के प्रमुख डेविड बीस्ले के ओस्लो जाने की उम्मीद थी, लेकिन अब वह 10 दिसंबर को एक डिजिटल समारोह में पुरस्कार स्वीकार करेंगे..