Ep 24 Ghazab Ho Gaya | सांप और मोर की लड़ाई, कौन किस पर पड़ा भारी?

Share:

Ghazab Ho Gaya | Part 5

News


कोरोना वायरस की वैक्सीन की खोज के बीच कई दिनों बाद अच्छी खबरें आई हैं... अमेरिका में Moderna कंपनी का ट्रायल फेज टू में पहुंच गया है... 600 लोगों को इसकी डोज दी जाएगी... वहीं चीन में एक वैक्सीजन का फेज टू पूरा कर चुका है और अगले साल के शुरुआत में इसे मार्केट में उतारा जा सकता है... चीन में अब तक 5 वैक्सीन को इंसानों पर टेस्ट किया है, चीनी कंपनी Sinovac Biotech का दावा है कि उसकी वैक्सीन 99 फीसदी असरदार है... रूस भी अपनी वैक्सीन का क्लिनिकल ट्रायल करने जा रहा है साथ ही वहां पहली बार कोरोना की दवा Avifavir से मरीजों के इलाज की इजाजत दे दी गई है... WHO के मुताबिक दुनियाभर में 121 वैक्सीन प्री क्लीनिकल स्टेज में हैं, जिनमें भारत की 6 वैक्सीन शामिल हैं, ये भारत की अलग-अलग दवा कंपनियों की वैक्सीन हैं...दुनियाभर की इन वैक्सीन में करीब 10 ऐसी वैक्सीन हैं जो ह्यूमन ट्रायल के दौरे में हैं... ट्रायल कामयाब रहा तो जल्द इन्हें बाजार में उतारा जा सकता है... कुछ दिन पहले ही भारत सरकार के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार डॉ. के विजय राघवन ने कहा था कि कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर पॉजिटिव संकेत देते हुए अक्टूबर में अच्छी खबर मिलने की बात कही थी... उधर, इटली के डॉक्टरों का दावा है कि कोरोना वायरस कमजोर पड़ चुका है, इसके इन्फेक्शन और मौत की संभावना धीरे-धीरे कम होने लगी है...देखा जाए तो इटली में एक्टिव केसेज का ग्राफ भी तेजी से नीचे आ रहा है...