News
ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं... शुरुआत करते हैं स्वच्छता सिटी सर्वे से... केंद्रीय शहरी विकास मंत्रालय ने इस साल की स्वच्छता सिटी सर्वे रिपोर्ट जारी की है... जिसमें इंदौर ने लगातार चौथी बार बाजी मार ली है... इंदौर एक बार फिर देश सबसे स्वच्छ शहर चुना गया है... जबकि सबसे गंदे शहर की बात करें तो बिहार की राजधानी पटना सबसे गंदा शहर निकला है, जो रैकिंग में अंतिम 47वें नंबर पर है... स्वच्छता सिटी सर्वे में जहां पटना का स्कोर 1552.11 है. पूर्वी दिल्ली भी पटना से थोड़ा सा ऊपर है जिसका स्कोर 1962.31 है... सबसे स्वच्छ शहर इंदौर का स्कोर 5647.56 है. ये रैंकिंग 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों की है जिनकी संख्या देश में 47 है... दूसरे नंबर पर गुजरात का सूरत और तीसरे नंबर पर नवी मुंबई है... शहरी विकास मंत्रालय के मुताबिक, प्राचीन पवित्र शहर वाराणसी गंगा नदी के किनारे बसा सबसे साफ शहर है. पीएम नरेंद्र मोदी लोकसभा में शहर का प्रतिनिधित्व करते हैं...