News
एमपी के इंदौर में सब्जी बेचने वाली एक महिला का वीडियो वायरल है. सब्जी बेचने वाली महिला जो फर्राटेदार अंग्रेजी बोल रही है उसे सुनकर तो अच्छे- अच्छे पानी कम लगेंगे. इस महिला का गुस्सा इसलिए फूटा क्योंकि नगर निगम वालों ने कार्रवाई शुरु कर दी... दरअसल इंदौर में प्रशासन ने सब्जी ठेला संचालकों को एक जगह पर खड़े होकर व्यापार करने पर प्रतिबंध लगाया हुआ है लेकिन बुधवार को जब निगम का अमला करवाई करने पहुंचा तो यहाँ एक महिला ने कार्रवाई को लेकर जबरदस्त विरोध किया... महिला ने नगर निगम के अधिकारियों को अंग्रेजी में ऐसा समझाया कि वो भी सन्न रह गए और वापस लौट आए.