Ep 22 Ghazab Ho Gaya | कुत्तों को दी गई ऐसी खास ट्रेनिंग जिससे की सूंघकर ही कोरोना मरीज की तलाश कर लेंगे

Share:

Ghazab Ho Gaya | Part 1

News


एक लड़का अपने साथ आए एक छोटे बच्चे को मालगाड़ी के सामने फेंक कर चला गया. मालगाड़ी जब तक रुकती तब तक इंजन उसके ऊपर से गुजर चुका था. लोको पायलट जब ट्रेन रोककर नीचे आया तो उन्होंने देखा कि मालगाड़ी के पहिए के बीच से बच्चे की आंखें झांक रही थी और वह रो रहा था. हैरान कर देने वाला यह मामला हरियाणा के बल्लभगढ़ में दिखा.21 सितंबर को लोको पायलट दीवान सिंह एएलपी अतुल आनंद के साथ मालगाड़ी लेकर निकले ही थे कि तभी एक लड़का, एक बच्चे को लेकर रेलवे लाइन पर आया और बच्चे को चलती मालगाड़ी के सामने फेंका और निकल गया.ये देख लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाए. नीचे उतर कर देखा तो बच्चा मालगाड़ी के नीचे फंसा हुआ था. लोको पायलट ने बच्चे को मालगाड़ी के नीचे से निकाला और उसकी मां के हवाले कर दिया.क्लिक कर देखें लेटेस्ट TAK फोटो गैलरी: