News
खबरें की भड़ी में कुछ ऐसे खबरें होती हैं जो गुम हो जाती हैं... लेकिन वो खबरें भी होती है खास... आज अजब गजब में आपको दिखाते हैं बिहार की कहानी... दरअसल बिहार में बाढ़ के कारण मरीजों को परेशानियां हो रही थी...ऐसे में एक नए तरह की एंबुलेंस निकाली गई,... जी हां ये है बोट एंबुलेंसे जो बाढ़ की स्थिति में भी मरीजों को मदद पहुंचा सकेगी... दरअसल इसकी शुरुआत बढ़ा ग्रस्त इलाकों में कोरोना जांच के लिए की गई है...