Ep 20 Ghazab Ho Gaya | शादी के लिए पहुंची युवती के साथ हो गया गोलमाल !

Share:

Ghazab Ho Gaya | Part 5

News


कुछ खबरें ऐसी होती हैं जिनपर टिक जाती हैं निगाहें... ऐसी खबरों को कहते हैं अजब गजब खबरें... कानपुर से एक अनोखी प्रेम कहानी सामने आई है, जिसमें एक लड़की अपने 'वॉट्सऐप प्रेमी' से शादी करने के लिए 300 किलोमीटर का सफर करके अकेले ही उसके घर जा पहुंची. लेकिन जब उसका 'वॉट्सऐप प्रेमी' नाबाल‍िग न‍िकला तो जैसे उसके सपने ही चकनाचूर हो गए. लेकिन मामले में नया मोड़ तब आया, जब लड़की ने अपने 'वॉट्सऐप प्रेमी' को छोडकर उसके बड़े भाई से ही शादी करने की जिद पकड़ ली. खास बात ये है कि एलएलबी कर रही ये प्रेमिका अल्पसंख्यक समुदाय की है जबकि उसका प्रेमी हिंदू समुदाय से...