News
वित्त वर्ष 2020-21 की GDP माइनस 7.3 आई है और ये बीते 40 सालों में सबसे खराब है. खराब GDP के इन आंकड़ों में कोरोना महामारी और लॉकडाउन जरूर एक बड़ी वजह है लेकिन देश की जीडीपी साल 2016 से ही गिरना शुरू हो गई थी. आर्थिक मोर्चे पर मोदी सरकार के फैसले बिल्कुल फेल साबित हुए हैं. अब जरा आसानी से समझते हैं गिरी हुई जीडीपी से आपकी जेब पर कैसे और कितना असर पड़ेगा?