Ep 19 TOP 5 | क्यों कहा ट्रंप ने झूठ?

Share:

Listens: 1

Top 5 Bulletin | Part 5

News


भारत और चीन के बीच जारी तनाव के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने एक बार फिर बयान जारी किया है। ट्रम्प ने कहा है कि भारत और चीन के बीच Ladakh standoff को लेकर जारी तनाव के बीच उन्होंने भारत के प्रधानममंत्री नरेंद्र मोदी से बात की है। ट्रम्प ने यह भी कहा है कि मौजूदा हालात में पीएम मोदी चीन से खुश नहीं हैं। बहरहाल, ANI ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि पीएम मोदी और राष्ट्रपति ट्रम्प के बीच आखिरी बार 4 अप्रैल 2020 को बात हुई थी। तब दोनों नेताओं के बीच कोरोना वायरस के इलाज में प्रयोग की जा रही हाइड्रोक्सिक्लोरोक्वीन को लेकर चर्चा हुई थी। यानी चीन से यह तनाव सामने आने के बाद ट्रम्प और पीएम मोदी की कोई बात नहीं हुई। सवाल यह है कि फिर अमेरिकी राष्ट्रपति ने ऐसा क्यो कहा।

Amid tensions between India and China, US President Donald Trump has once again issued a statement. Trump has said that he has spoken to Prime Minister of India Narendra Modi amidst the ongoing tension between India and China over the Ladakh standoff. Trump has also said that PM Modi is not happy with China in the current situation. However, ANI quoted sources as saying that the last talk between PM Modi and President Trump was on 4 April 2020.