News
ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन की अध्यक्ष चुनीं गईं रश्मि सामंत ने पिछले दिनों ऑनलाइन और अन्य मंचों पर "जातिवादी" और "असंवेदनशील" टिप्पणी करने के आरोपों के बाद अपना पद छोड़ दिया| दरअसल, सामंत ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के छात्र संघ की अध्यक्ष चुनीं गईं हैं| बता दें कि इस पद के चुनाव में उन्होंने 3,708 मतों में से 1,966 मत हासिल कर शानदार जीत दर्ज की थी...खास बात तो ये है कि रश्मि इस पद को पाने वाली पहली भारतीय महिला थी...