News
दुनिया को कोरोना काल के बाद सामान्य स्थिति में आने में साल 2021 की सर्दियों तक इंतजार करना पड़ सकता है| यह बात फाइजर कंपनी की कोरोना वैक्सीन के को-डेवलपर प्रोफेसर यूगुर साहीन ने कही है| बायोएनटेक के रिसर्चर साहीन ने कहा, इस बार की सर्दियां काफी तकलीफदेह हो सकती हैं| उन्होंने कहा कि अप्रैल तक 30 करोड़ डोज डिलीवर करने की योजना है| इस बीच, कोरोना महामारी की दूसरी लहर से अमेरिका में स्थिति गंभीर बनती जा रही है| पिछले दो हफ्ते में अमेरिका में कोरोना के नए मामलों में 80% का इजाफा हुआ है| शनिवार को अमेरिका में 1,59,021 मामले सामने आए| वहीं, नई मौतों की संख्या 1,210 रही| पिछले एक सप्ताह में नए मरीजों का दैनिक औसत 1,45,712 रहा| यह दो सप्ताह पूर्व की तुलना में 80% ज्यादा है|