News
खबरें तो कई तरह की होती है लेकिन कुछ ऐसी होती हैं जिनपर नजर टिक जाती है... वो होती हैं खबरें सबसे हटकर. आज शुरुआत करते हैं भावनगर की खबर से जहां एक बच्ची की सिर खेलते खेलते कूकर में जा फंसा... बच्ची का सिर फंसा तो पहले उसे निकालने की कोशिश की गई लेकिन सफलता नहीं मिली तो फौरन उसे अस्पताल ले जाया गया... बहुत ही सावधानी के साथ कुकर को काटा गया तब जाकर बच्ची के सिर को कुकर से अलग किया जा सका.