Ep 18 Ghazab Ho Gaya | हवा में जम गए अंडे और नूडल्स |

Share:

Ghazab Ho Gaya | Part 2

News


कभी आपने सोचा है कि आप नूडल उठाकर खाने जा रहे हो और मुंह तक पहुंचने से पहले ही वह हवा में जम जाए. ऐसा हुआ है दुनिया की सबसे ठंडी जगहों में से एक साइबेरिया में. दुनिया के कई देश इस समय बर्फ की चादरों में लिपटे हुए हैं. लेकिन हवा में जमे नूडल और अंडे की तस्वीर पूरी दुनिया को हैरान कर रही है. ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. हवा में जमे हुए अंडे और नूडल्स की ये तस्वीर साइबेरिया के नोवोसीबर्स्क की है. इसे ट्विटर यूजर Oleg (@olegsvn) ने ट्वीट किया था. इसके बाद इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी. यह तस्वीर 28 दिसंबर को ट्वीट की गई. उस दिन साइबेरिया में पारा माइनस 45 डिग्री सेल्सियस था. ये तापमान किसी भी चीज को जमा देने के लिए काफी है. साइबेरिया अपनी सर्दी के लिए पूरी दुनिया में प्रसिद्ध है. यहां पर जनवरी के महीने में औसत तापमान माइनस 23 डिग्री सेल्सियस रहता है.