Ep 18 Ghazab Ho Gaya | ऐसा स्कूल जो माइनस 52 डिग्री पर ही होता है बंद !

Share:

Ghazab Ho Gaya | Part 1

News


एक स्कूल की खबर जो है सबसे अलग... भारत में ज्यादा ठंड पड़ती है तो स्कूलों में छुट्टियां हो जाती है लेकिन साइबेरिया के ओएमयाकोन नाम के शहर में एक स्कूल है... इसी क्षेत्र में दुनिया का सबसे ठंडा स्कूल भी है जहां तापमान अक्सर -50 डिग्री सेल्सियस के आसपास होता है. हाड़ कंपा देने वाली इस ठंड के बावजूद छोटे-छोटे बच्चे इस स्कूल में पढ़ाई करने पहुंचते हैं और ये स्कूल 11 साल या उससे कम उम्र के छात्रों के लिए तभी बंद होता है जब तापमान -52 डिग्री या उससे कम चला जाता है.... इस स्कूल को साल 1932 में स्टालिन के राज में बनवाया गया था. इस स्कूल में खारा तुमूल और बेरेग युर्डे गांव के बच्चे पढ़ने आते हैं.