News
सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई वाले फ्लैट में आत्महत्या की है. एक्टर एक डीलक्स अपार्टमेंट में रहते थे. वहां कुल 4 फ्लैट हैं. सुशांत सिंह राजपूत उस अपार्टमेंट में रहने का मोटा किराया देते थे. एक तरफ सुशांत ने 12,90,000 रुपये का डिपॉजिट दिया था तो वहीं वो महीने का 4.51 लाख रुपये देते थे. बताया गया है कि सुशांत सिंह राजपूत इस फ्लैट में 2022 तक रहने वाले थे. लेकिन अब तो एक्टर उस फ्लैट को भी हमेशा के लिए सूना छोड़ गए हैं. वैसे सुशांत सिंह राजपूत के कजिन भाई ने बताया है कि एक्टर इसी साल नवंबर में शादी भी करने जा रहे थे. घर में शादी की तैयारी भी शुरू हो गई थी.