Ep 16 Ghazab Ho Gaya | शादी में दूल्हे को मिला ऐसा तोहफा जिसे देख सब रह गए हैरान.

Share:

Ghazab Ho Gaya | Part 2

News


शादी में मिले गिफ्ट का मजा कुछ और ही होता है. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो एक शादी समारोह का है जहां एक दूल्हे को गिफ्ट में कोई सामान या लिफाफा नहीं दिया जा रहा है बल्कि अत्याधुनिक कलाश्निकोव एके 47 राइफल गिफ्ट में दी जा रही है... वीडियो में साफ दिख रहा है कि दूल्हा-दुल्हन बैठे हुए हैं. इसी दौरान एक महिला ऊपर स्टेज पर आती है और एके 47 राइफल गिफ्ट करती है.... इस गिफ्ट को देखकर पहले तो दूल्हा चौंकता है लेकिन फिर वह इस गिफ्ट को ले लेता है और मुकुराने लगता है. महिला स्टेज पर बैठे नवविवाहित जोड़े को बधाई देती है और उनके साथ फोटो खिंचाती है.