News
ये खबरें बाकी खबरों से जरा हटकर हैं... मध्य प्रदेश के नीमच से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है... जहां जिला सहकारी केंद्रीय बैंक की शाखा से दिनदहाड़े 10 लाख रुपये की चोरी हो गई... चोरी की घटना को लेकर जब CCTV को खंगाला गया तो वीडियो देखकर सब हैरान रह गए... सीसीटीवी में दिख रहा था कि एक बच्चा किसी के साथ बैंक के अंदर आया था. बड़ी ही चालाकी से छोटा बच्चा कैश काउंटर के पीछे और गया वहां से नोटों की गड्डियां चुराकर भाग निकला. इस काम में उसे 10 सेकंड का वक्त भी नहीं लगा... बैंक में भीड़-भाड़ होने की वजह से बैंक कर्मचारी अपने काम में व्यस्त थे... इसी दौरान बच्चा हाथ साफ करके भाग गया... बताया जा रहा है कि वो रकम करीब 10 लाख रुपये की थी... पुलिस जांच में जुटी हुई है, फिलहाल बच्चा पकड़ से बाहर है... बताया जा रहा है कि किसी ने पहले से प्लान करके बच्चा का सहारा लिया और बैंक से चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम दे गया...