News
चैलेंज कई तरह के होते हैं लेकिन ये चैलेंज जरा हटकर है... अमेरिकी अंतरिक्ष एंजेंसी नासा ने एक चैलेंज दिया है... जो इसे पूरा करेगा उसे 26 लाख रुपए का इनाम मिलेगा... चैलेंज ये है कि अंतरिक्ष और चांद पर जाने वाले एस्ट्रोनॉट्स के लिए टॉयलेट डिजाइन करना है... जो तीन डिजाइन बेस्ट होंगे उनको ये इनाम ये दिया जाएगा... स्पेस या चांद पर एस्ट्रोनॉट्स को टॉयलेट जाने के लिए हाइटेक टॉयलेट की जरूरत पड़ेगी... ये टॉयलेट ऐसा हो जो हल्का हो और बेहतरीन रिसाइकिलिंग भी कर सके... अगर नासा का ये चैलेंज कोई पूरा करता है वो लाखों रुपए कमा सकता है...