Ep 15 Ghazab Ho Gaya | मस्जिद में गए थे नमाज पढ़ने लेकिन थाने में दर्ज हो गई शिकायत !

Share:

Ghazab Ho Gaya | Part 5

News


खबरें कई तरह की होती है लेकिन कुछ खबरें ऐसी होती हैं जो सबसे हटकर होती हैं... सबसे पहले शुरु करते हैं वाराणसी की खबर से... लॉक डाउन के बाद हुए अनलॉक वन मे लोग न सुधरने की कसम खा चुके हैं...ऐसा ही कुछ नजारा वाराणसी के जैतपुरा थाना क्षेत्र के एक मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान वहां दर्जनों की संख्या में जुटे नमाजी मिले। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने छापा मारा.. पुलिस को देखते ही मस्जिद में अफरा तफरी मच गई... किसी ने सोचा भी नहीं था कि पुलिस ऐसी जगह पर भी छापा मार सकती है....