News
आज शुरु करेंगे एक लत की खबर से जिससे एक दो नहीं बल्कि कई लोगों की जानें बच गई... मुंबई के डोंबिवली में एक नाबालिग लड़के की वजह से करीब 75 लोगों की जान बच गई. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि उसी की वजह से समय रहते लोग उस दो मंजिला इमारत से बाहर निकल गए जो कुछ ही देर बाद जमींदोज हो गई.. दरअसल नाबालिग को वेब सीरीज की लत थी और वेब सीरीज को देखने के लिए नाबालिग एक जगह पर बैठा रहती था..  अपने घर में सुबह तक वेब सीरीज देख रहा था. उसने बताया कि सुबह तक वेब सीरीज देखने के दौरान रसोई का कुछ हिस्सा गिरते हुए देखा जिसके बाद आभास हुआ कि इमारत गिरने वाली है. इसके बाद उसने सभी को इमारत खाली करने के लिए सचेत किया. उस वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे.

