Ep 13 Ghazab Ho Gaya | Robot | पंजाबी बोलने-समझने वाला दुनिया का पहला दस्तारधारी Robot तैयार

Share:

Ghazab Ho Gaya | Part 6

News


मिलिए सरबंस कौर से, सरबंस कौर दुनिया की पहली पंजाबी बोलने वाली रोबोट है..ये रोबोत ना सिर्फ पंजाबी बोलती है बल्कि समझती भी है. पंजाबी बोलने और समझने वाली सरबंस नाम की ये रोबोट पंजाब के जालंधर में रहने वाले एक टीचर का कमाल है.. हरजीत सिंह जालंधर के सरकारी हाईस्कूल में कंप्यूटर के टीचर हैं..टीचर हरजीत सिंह ने इसी पंजाबी भाषा को बोलने और समझने वाला रोबोट तैयार किया है. आज होटल से लेकर उद्योग तक हर सेक्टर में रोबोट्स का इस्तेमाल किया जा रहा है..इन रोबोट्स को और एडवांस बनाया जा रहा है.. हरजीत सिंह का दावा है कि ये दुनिया का पहला ऐसा रोबोट है जो पंजाबी बोल और समझ सकता है. उन्होंने इस रोबोट का नाम सरबंस कौर रखा है. हरजीत सिंह के मुताबिक, इस रोबोट को बनाने में करीब 50 हजार रुपये का खर्च आया है. हरजीत ने इसे सिर्फ 7 महीने में तैयार किया है.