News
जाने-माने कथावाचक मोरारी बापू उस वक्त सन्न रह गए, जब बीजेपी के पूर्व विधायक पबुभा माणेक ने उन पर हमला करने की कोशिश की. जैसे ही भाजपा नेता बापू को मारने के लिए दौड़े सांसद पूनम माडम ने उन्हें रोक लिया. लेकिन इसके बावजूद माणेक ने मोरारी बापू के साथ गाली गलौच कर डाली. देखें वीडियो...